मजलिसे चेहलुम 23 को
# मजलिसे चेहलुम 23 को
जौनपुर। राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी रहे मरहूम सैय्यद इकबाल कमर के 40वां मजलिस 23 फरवरी रविवार को सुबह 9ः30 बजे मेंहदी वाली जमीन बलुवाघाट पर होगी जिसमें सोजख्वानी रजा जलालपुरी अम्बेडकरनगर व उनके हमनवां करेंगे। पेशख्वानी रजा लखनवी, शेर आलम कर्बलाई, उस्मापुर जलालपुर, शोहरत जौनपुरी, शम्सी आजाद, सैय्यद कयाम रजा रिजवी जौनपुरी करेंगे। मजलिसे अजा को खेताब करेंगे मौलाना सैय्यद नुरुल हसन मछली गाँव अम्बेडकरनगर व मौलाना गुलाम अली खान, रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड जबकि नौहेख्वानी व सीनाजनी अंजुमन हुसैनिया उस्मापुर जलालपुर अम्बेडकरनगर करेंगी। यह जानकारी सैय्यद हसनैन कमर दीपू ने दी।
No comments