Breaking News

ज्ञान के प्रकाशपुंज से ही होता है सर्वव्यापी परमात्मा का दर्शनः ज्ञान शब्दानन्द महाराज

# ज्ञान के प्रकाशपुंज से ही होता है सर्वव्यापी परमात्मा का दर्शनः ज्ञान शब्दानन्द महाराज
तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन एवं सत्संग प्रवचन का समापन
जौनपुर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सुइथाकला स्थित ईशापुर गांव के प्रधानपति एवं समाजसेवी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के निज निवास पर चल रहे तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन एवं सत्संग प्रवचन का समापन विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सद्गुरु सतपाल महाराज के शिष्य ज्ञान शब्दानन्द महाराज ने कहा कि इस लौकिक जगत में आत्म ज्ञान के बिना जीव को सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती। अन्तःकरण में ज्ञान का प्रकाश होने पर प्रकाशपुंज सर्वव्यापी परमात्मा का सहज रूप में दर्शन सम्भव है। महात्मा सत्यभामा एवं अमलता बाई ने संयुक्त रूप से मानव उत्थान सेवा समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा व तहसीलदार अभिषेक कुमार ने कहा कि सम्प्रति सद्भावना सम्मेलन एवं सत्संग सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द तथा प्रेम कायम रखने का यह एक सशक्त माध्यम है। समापन अवसर पर भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अमीन संघ के जिलामंत्री संदीप श्रीवास्तव, निवर्तमान प्रधानाचार्य आरपी सिंह, कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामजी सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, कृष्ण जी सिंह, छोटे लाल गौतम, अनिल श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, कमलेश गौतम, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, रमाकान्त आदि उपस्थित रहे।

No comments