ट्रक के धक्के से साइकिल सवार जख्मी, हालत नाजुक#
ट्रक के धक्के से साइकिल सवार जख्मी, हालत नाजुक#
जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्रीनेतगंज के समीप साइकिल सवार अधेड़ को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जुड़ऊपुर निवासी राधेश्याम गौतम 55 वर्ष मछलीशहर से खरीददारी करके वापस घर जा रहे थे। श्रीनेतगंज बाजार के समीप कोढ़ा मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आ गये जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गये। क्षेत्रीय लोग उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। उधर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला।
नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments