Breaking News

शिक्षकों सहित पूरे परिवार का जान जोखिम में डालने पर तूला शिक्षा विभागः धर्मेन्द्र यादव


जौनपुर।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- मूल्यांकन कार्य निरस्त हो, अन्यथा बहिष्कार किया जायेगा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि वर्तमान के महामारी की कहर से बचने के लिये सरकार जहां लॉक डाउन 3 लागू कर रखी है, फिर भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हजारों की वृद्धि हो रही है, वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुखिया 5 मई से पुनः मूल्यांकन शुरू करने सम्बन्धी आदेश निर्गत कर लाखों शिक्षकों और उनसे जुड़े परिवारों की जान जोखिम में डालने पर तुले हैं परंतु संगठन ऐसा कदापि नहीं होने देगा। शिक्षक नेता श्री यादव ने कहा कि जब तक ट्रेन व बस की सेवा चालू होने जैसे सामान्य हालात नहीं हो जाते, तब तक हजारों शिक्षकों को मूल्यांकन केन्द्रों पर एकत्रित कर मौत का ताण्डव करती महामारी की अग्नि में नहीं झोका जा सकता है। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री/माध्यमिक शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि अभी छात्रहित और शैक्षणिक सत्र इतना भी प्रभावित नहीं हो रहा है कि लाखों शिक्षकों और उनसे जुड़े परिवारों की जिन्दगी दांव पर लगा दें। अभी मई व जून बचे हैं। जुलाई व अगस्त से कक्षाएं चला करती रही हैं। फिलहाल यदि शिक्षा विभाग को छात्रहित और शैक्षणिक सत्र की इतनी चिंता है तो वह निर्णय ले कि उत्तरपुस्तिकाओं को शिक्षक अपने घर पर ले जाकर मूल्याकंन करें जिससे शिक्षक भी सुरक्षित और सरकार समयबद्ध परिणाम भी जारी कर सके। सरकार 5 मई से पुनः मूल्यांकन शुरू करने वाले आदेश को निरस्त करे, अन्यथा लाखों शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुये संगठन को मूल्याकंन बहिष्कार का निर्णय लेना होगा।

नीचे लिखे लिक को क्लिक करके लाइक व फॉलो अवश्य करे और रहें अपडेट :

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments