पूर्व चिकित्सा अधीक्षक में मिला कोरोना पाजिटिव

जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
पूर्व चिकित्सा अधीक्षक में मिला कोरोना पाजिटिव
जिला चिकित्सालय में तैनात हैं डा. डीएस यादव
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
पूर्व चिकित्सा अधीक्षक में मिला कोरोना पाजिटिव
जिला चिकित्सालय में तैनात हैं डा. डीएस यादव
शाहगंज, जौनपुर। कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की कोशिशों के बाद भी ग्राफ घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जिला चिकित्सालय में तैनात डा. डीएस यादव का आवास शाहगंज पुरुष चिकित्सालय में स्थित आवास में है जहां उनके द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों को देखा जा रहा था। बीते दिन एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। डा. यादव सहित चिकित्सालय के कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसमें डा. डीएस यादव की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आयी जिससे पूरे नगर में दहशत फैल गई। बता दें कि डा. यादव पूर्व में शाहगंज पुरुष चिकित्सालय में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वर्तमान समय में वे जिला चिकित्सालय में तैनात हैं।
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
https://twitter.com/niraj_patrakar
Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट
No comments