Breaking News

महानगरों से आये लोगों ने थामी शिक्षा की जिम्मेदारी

                   
जौनपुर । 
समाधान न्यूज 365: 
नीरज कुमार श्रीवास्तव# 

महानगरों से आये लोगों ने थामी शिक्षा की जिम्मेदारी
प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के शिक्षकों ने घर-घर जाकर किया सम्पर्क


सिकरारा, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक अमित सिंह द्वारा लाकडाउन में विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने के लिए अनोखा प्रयास क्षेत्र ही नहीं जनपद के शिक्षकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोरोना महामारी में महानगरों से ताहिरपुर गांव आए प्रवासी पढ़े-लिखे युवाओं से गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को पढ़ाने के लिए उनसे सहयोग मांगा गया तो सभी लोग अमित के इस अनोखी पहल को औरों के लिए अनुकरणीय बताते हुए अपने ज्ञान, कौशल व हुनर को स्कूली बच्चों के साथ साझा करने के लिए तैयार हो गए। अमित के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए सभी लोगों ने संकल्प के साथ हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने गांव के युवाओं से अपील किया कि वे अपने कौशल को गाँव के बच्चों में साझा करें। इसके लिए स्वदेश दल का गठन किया गया जिसमें गाँव के युवाओं को जोड़ा गया है। ये बच्चों को दीक्षा एप्प, यूट्यूब, मिशन प्रेरणा वीडियो, दूरदर्शन, रेडियो के माध्यम से शिक्षण कार्य सुनिश्चित करेंगे। वे बच्चों व ग्रामवासियों को मोबाइल रिपेयर, इलेक्ट्रीशियन जैसे तकनीकी ज्ञान भी साझा करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने अभिभावकों को गूगल मीट व दीक्षा एप्प के बारे में बताया, ताकि बच्चों का शिक्षण कार्य बाधित न हों। अभिभावकों में जयमूर्ति यादव ने शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना किया। अतुल सिंह ने अपने गाँव के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए बच्चों को शिक्षण कार्य कराने हेतु विद्यालय के व्हाट्सअप कार्यों को बच्चों तक पहुँचाने का जिम्मा लिये। गांव निवासी डा. प्रदीप कुमार मौर्य ने भी घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाया और सराहना किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार, मंजू जैसवार ने मौर्य बस्ती, अमित सिंह व अमर बहादुर यादव ने ठाकुर बस्ती, माली बस्ती और शर्मा बस्ती व शिवम सिंह ने लखेसर ग्राम में जनसम्पर्क करके लोगों को शिक्षण कार्य के बारे में बताया।

        
लाइक व सबस्क्राब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://twitter.com/niraj_patrakar

Whatsapp no.: 9839109441 पर ग्रुप ज्वाइन करने हेत रेक्वेस्ट भेजें और रहें अपडेट

No comments