Breaking News

मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन ने श्रीराम मन्दिर ट्रस्ट को भेजा 51 हजार रूपया



समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन ने श्रीराम मन्दिर ट्रस्ट को भेजा 51 हजार रूपया

जौनपुर। वरिष्ठ नागरिकों की संस्था मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र प्रधान ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के निर्माण हेतु संस्था से जुड़े लोगों ने 51 हजार रूपया श्रीराम ट्रस्ट के खाते में भेजा है। श्री प्रधान ने यह भी बताया कि धन संग्रह में सुरजीत कपूर, प्रबन्धक अशोक सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जगत नरायन चौरसिया, डा. एचयू खान, केएन सिंह एडवोकेट, ओम प्रकाश सिंघानिया, प्रमोद अग्रहरि, सुरेन्द्र प्रधान, श्याम मोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश मोदनवाल, महेन्द्र नाथ सेठ, डा. अजीत कपूर, डा. क्षितिज शर्मा, विनय सिंह मजिस्टेªट, डा. विकास रस्तोगी, सोमेश्वर केसरवानी, विनय गुप्ता, प्रो. आरपी ओझा, सुबोध बरनवाल का सहयोग है। वहीं महामंत्री घनश्याम साहू व कोषाध्यक्ष रामेश्वर केसरवानी तथा राजकुमार अग्रवाल ने सुझाव दिया कि उकत धनराशि के अलावा 11 तांबे की प्लेट जैसा कि श्रीराम मन्दिर ट्रस्ट ने आह्वान किया है, उसे भी भेजा जाय जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार भी कर लिया।


नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments