Breaking News

माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर बनायी रणनीति

समाधान न्यूज #

नीरज कुमार श्रीवास्तव~

माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर बनायी रणनीति


जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व संयोजन समिति के सदस्यों की बैठक सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज में हुई जिसकी अध्यक्षता सुधाकर सिंह व संचालन सह संयोजक प्रमोद सिंह ने किया। इस मौके पर नेताद्वय ने बताया कि 3 और 4 सितम्बर को कोरोना वैश्विक महामारी के मुश्किल दौर में वित्तविहीन शिक्षकों को कोई सरकारी सहायता न मिलने पर संगठन ने समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर उत्तर प्रदेश व्यापी उपवास  कार्यक्रम तय किया गया है। बैठक में एनपीएस कटौती अंशदान को प्राण अकाउंट में अपडेट करने, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने तथा सरकार से 9 मार्च 2019 के समझौते को लागू कराने, तदर्थ शिक्षकों के विषय पर चर्चा, उत्तरपुस्तिका का बकाया, पारिश्रमिक के भुगतान, कक्ष निरीक्षक पारिश्रमिक भुगतान, प्रोन्नत एवं पदोन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया। अब तक हुये पेंशन एवं जीपीएफ भुगतान की समीक्षा की गयी। इसी क्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने एकजुटता की अपील किया तो सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए संयोजक सुधाकर सिंह ने विधान परिषद के चुनाव की तैयारियों पर विचार तथा महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किया। सह संयोजक प्रमोद सिंह ने कहा कि इस बार भी शिक्षकों से एकजुट होकर मतदान करने की अपील किया। शिक्षक निर्वाचन चुनाव की तैयारियों पर प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, संरक्षक प्रेमचन्द राय सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। अंत में अतुल सिंह की माता, नवीन सिंह पंचशील इंटर कालेज फतेहगंज की दादी व अभयजीत उपाध्याय पूर्व प्रवक्ता राज कालेज के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इास अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, राजेश यादव, योगेन्द्र यादव, चंद्रमणि यादव, राजकुमार, राम प्रकाश सिंह, जय किशुन यादव, डा. प्रविंद सिंह, रणंजय सिंह, संतोष रघुवंशी, प्रशांत पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश दुबे, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें


https://www.samadhannews365.com/

No comments