लाखों के माल पर हाथ साफ कर चम्पत हो गये चोर
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
लाखों के माल पर हाथ साफ कर चम्पत हो गये चोर
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत बड़नपुर (सेनापुर) में बीती रात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर चम्पत हो गये। बताते चलें कि विराधे चौहान पुत्र मुन्नर चौहान अपने परिवार के साथ रोज की भांति खाना खाकर सो गए थे। आधी रात बीत जाने के बाद चोरों ने घर में लगे जंगले के सहारे घर में दाखिल होकर घर में रखे सूटकेस व बक्से को लेकर गैलरी के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर पास के ही बजरे के खेत में ले जाकर उसमें रखा 2 जोड़ी नाक व 2 जोड़ी कान का कनफूल, चानी, पैजनी आधा किलो, झुमका, चैन, मंगलसूत्र, कान का आयरन, एक पीस कड़ी, मोबाइल, 2 हजार नकदी सहित जिसकी कुल तकरीबन कीमत 2 लाख बतायी जा रही है, लेकर चम्पत हो गये। सुबह जब नींद खुली तो सामान बिखरा देख पैरों तले से जमीन खिसक गयी। आनन-फानन में सामानों की तलाश की गई तो घर में सामान को न पाकर पूरा परिवार दंग रह गया। देखते ही देखते चोरी की घटना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। ग्राम प्रधान रमेश की मौजूदगी में 112 नंबर फोन करके पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई। जहां चोरी की लगातार हो रही घटना से पूरा गांव भय के साए में जीने को मजबूर है, वहीं सेनापुर गांव चोरों का आशियाना बना हुआ है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से चोरों के हौंसले लगातार बढ़ रहे हैं।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें
No comments