भू-माफिया को गिरफ्तार कर ले गयी खेतासराय पुलिस
समाधान न्यूज #
नीरज कुमार श्रीवास्तव~
भू-माफिया को गिरफ्तार कर ले गयी खेतासराय पुलिस
जौनपुर। जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे एक भू-माफिया को खेतासराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आतंक का पर्याय बने इस भू-माफिया की गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार खेतासराय क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी दो सगे भाई क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके हैं। आये दिन लोगों की जमीनों पर कब्जा करना और दूसरों की जमीनों पर मुकदमा करके वसूली करना इन दो भाइयों का पेशा बन चुका है। बताते हैं कि खेतासराय और शाहगंज क्षेत्र के 104 लोगों की जमीनों पर इन दबंग भाइयों ने मुकदमा कर रखा है। बड़ा भाई दो बार जिला बदर भी किया जा चुका है लेकिन पुलिस की मिलीभगत से यह दोनों भू-माफिया आये दिन लोगों को प्रताड़ित करते रहते हैं। रविवार की दोपहर उक्त भू-माफिया गोरारी गांव में एक जमीन कब्जा कर रहा था। दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो मारपीट हो गयी। मौके पर थानाध्यक्ष पहुंच गये जिन्होंने भू-माफिया सिकन्दर आलम निवासी पारा कमाल को गिरफ्तार कर लिया।
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लाइक व सबस्क्राइब करें
No comments