एकीकृत कोविड के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी: सीडीओ
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
एकीकृत कोविड के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी: सीडीओ
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जनपद स्तर पर एकीकृत कोविड-१९ हेतु नंबर जारी किए गए हैं। ०५४५२-२६०५०१ एवं २६०६६६ के माध्यम से कोविड-१९ से संक्रमित मरीज के होम आइसोलेशन अथवा चिकित्सालय में भर्ती किए जाने संबंधी कार्यों का अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-१९ से संबंधित समस्याओं/शिकायतों हेतु प्रथम स्तर पर जिला सर्विलांस अधिकारी, द्वितीय स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी, जनपद स्तर पर कोरोना कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या ०५४५२-२६०५०१ के माध्यम से सूचित कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में कोविड-१९ संक्रमित मरीजों के विषम परिस्थितियों में सहायता हेतु राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर ०५२२-२२१७०४४ को १४ अगस्त २०२० से प्रभावी किया गया है। जनपद से कोविड मरीजों के होम आइसोलेशन, अस्पताल में भर्ती होने, एंबुलेंस न मिलने, टेस्टिंग एवं विसंक्रमण इत्यादि हेतु शिकायत राज्य स्तर पर हेल्पलाइन नंबर ०५२२-२२१७०४४ पर की जा सकती है।
No comments