मोहर्रम गाइडलाइन में की संशोधन की मांग
जौनपुर ।
समाधान न्यूज 365:
नीरज कुमार श्रीवास्तव#
मोहर्रम गाइडलाइन में की संशोधन की मांग
जौनपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिराज मेंहदी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार और प्रशासन से मोहर्रम की नई गाइडलाइन जारी करने की मांग किया। साथ ही कहा कि मोहर्रम त्योहार नहीं है, यह ग़म का महीना है।मोहर्रम के महीने में इस्लाम धर्म के प्रवतर्क हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाने के लिए अपने परिजनों के साथ ७२ साथियों की भूखे और प्यासे रहकर कुर्बानी दी है। श्री मेंहदी ने कहा कि मोहर्रम सिर्फ मुसलमान ही नहीं, बल्कि भारत में बड़ी संख्या में हिन्दू वर्ग के लोग भी इमाम हुसैन का ताज़िया रखकर उनका ग़म मनाते हैं। उन्होंने मांग किया कि कोरोना गाइडलाइन में संशोधन करते हुए मोहर्रम में इमाम चौक पर ताज़िया रखने और कर्बला पर दफ़न करने की अनुमति दी जाए, ताकि देश मे सदियों से चली आ रही गंगा जमुनी तहज़ीब कायम रहे।
No comments