Breaking News

नकली व बिना लाइसेंस के मेडिकलों पर कार्यवाही जारी रहेगीः बंसल


 

समाधान न्यूज 365#

नकली व बिना लाइसेंस के मेडिकलों पर कार्यवाही जारी रहेगीः बंसल

जौनपुर। औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विगत एक वर्ष के कार्यकाल में कुल 24 अधोमानक तथा नकली दवाएं जनपद में पकड़ी गई हैं जबकि पूर्व के 5 वर्षों में एक भी प्रकरण नकली दवाओं का प्रकाश में नहीं आया था। 10 प्रकरणों में आपराधिक वाद सीजेएम कोर्ट जौनपुर में दायर किए जा चुके हैं। श्री बंसल ने कहा कि बाकी प्रकरणों में निर्माता स्तर पर विवेचना जारी है जिसमें निर्धारित समयावधि में वाद दाखिल कर दिया जाएगा। जनपद में सेनेटाइजर के दाम ज्यादा लेने के कारण कई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लखनऊ मुख्यालय को कार्यवाही के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कई नकली दवाएं जो छापेमारी के दौरान पकड़ी गई है, उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। औषधि विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही जारी है। नकली, अधोमानक दवाओं तथा बिना लाइसेंस के दुकानों पर कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


No comments