Breaking News

डोभी में तीन दिन से बिजली गायब, लोग परेशान हाल


 

समाधान न्यूज 365#

डोभी में तीन दिन से बिजली गायब, लोग परेशान हाल

डोभी, जौनपुर। जौनपुर को 24 घण्टे बिजली देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादे को डोभी क्षेत्र के बिजलीकर्मियों ने ठेंगा दिखा दिया। इनकी सक्रियता का आलम यह है कि इनको 3 दिन तक बिजली कहां से खराब है, यह पता ही नहीं चला। क्षेत्र के देवलासपुर गांव में मुख्य आपूर्ति की 33 हजार बोल्ट की अंडरग्राउंड केबिल भ्रष्ट हो जाने से पिछले बुधवार से पूरा डोभी ब्लाक क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। आधुनिकता के इस दौर में संचार और सूचना के सारे साधन जहां बिजली आधारित है तो शाम होते ही घरों में चौके चूल्हे के लिये उजाले का टोटा हो गया है। बिजली न आने से इन्वर्टर ने भी साथ छोड़ दिया जिससे लोग डिबरी का सहारा लेने पर मजबूर हो गए है। जब क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता इस बारे में जानने के लिये पावर हाउस सहित जेई को फोन किया तो किसी का फोन स्विच आफ तो किसी का नहीं उठा। प्राइवेट लाइनमैन ने नाम न छापने कि शर्त पर बताया कि बिजली विभाग को पिछले 3 दिनों से फाल्ट का पता ही नहीं चल पाया। आज उक्त फाल्ट का पता चला है। शाम तक इसे ठीक कर लिया जाएगा।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


No comments