Breaking News

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन


 

समाधान न्यूज 365: 

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड व छात्रसभा सहित सपा कार्यकताओं ने सोमवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को सौंपा। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण में भ्रष्टाचार, आरक्षण, बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निःशुल्क प्रवेश पर रोक आदि मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर समाजवादी कुटिया के संचालक एवं युवा सपा नेता ऋषि यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार दलित, किसान व छात्र विरोधी है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। युवा परेशान हैं। वहीं युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डा. शिवजीत समाजवादी ने कहा कि देश व प्रदेश में वर्तमान समय में पिछले 45 वर्षों के सबसे उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी के आकड़ें युवाओं को डराने वाले हैं। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्या ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आरक्षण पर दोहरा हमला किया जा रहा है। दलित व पिछड़े वर्गों के आरक्षण में सरकारी नौकरियों व पदों की कमी की जा रही है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर ने कहा कि सरकार द्वारा महत्वपूर्ण नियोक्ताओं को बेचने तथा उसका निजीकरण किया जा रहा है। छात्रसभा के पूर्व जिला सचिव कौशल यादव ने कहा कि बीएड एवं अन्य पाठ्यक्रमों में दलित के निःशुल्क प्रवेश पर सरकार द्वारा जो रोक लगायी गयी है यह गैर संवैधानिक है। जिस कारण से दलित समाज शिक्षा से वंचित कर जायेगा। इस मौके पर दिलीप प्रजापति, शिवम यादव, राजवीर यादव, प्रमोद यादव, युवराज सोनकर, लालू बनवासी, रजनीश यादव, आनन्द जायसवाल, विशाल गुप्ता, संदीप सोनकर, राहुल चौरसिया, शिवा माली, अभी तिवारी, विनय यदव, आशीफ शाह, कमलेश, आकाश आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments