अंतर विद्यालयी सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिता का किया गया भव्य आयोजन
एस एस पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन
जौनपुर । एस एस पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 28.10.2024 ‘कार्तिकोत्सव महोत्सव' के तहत अंतर विद्यालय सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिता का भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल निदेशक डॉ. नम्रता सिंह, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. नीरज मिश्रा, संतोश त्रिपाठी, नूतन पाण्डेय और प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सर्वप्रथम बाबू जी और माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सुन्दर काण्ड के दोहे का वाचन एवं श्री गणेश और भगवान राम के चित्रकला प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें दोहे वाचन में प्रथम पुरस्कार माँ दुर्गा जी विद्यालय के छात्र, द्वितीय पुरस्कार डॉ0 रिज़वी लनर्स के छात्र और तृतीय पुरस्कार सेंट पैट्रिक स्कूल के छात्र ने प्राप्त किया। इसी प्रकार कला प्रतियोगिता में एस एस पब्लिक स्कूल जौनपुर की छात्रा ने प्रथम पुरस्कार प्रसाद इन्टर नेशनल के छात्र ने द्वितीय पुरस्कार एवं एस एस पब्लिक स्कूल बाबतपुर एवं प्रसाद इन्टर नेशनल के छात्र ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्र्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों एवं निर्णायक सदस्यों को पुरस्कार एवं अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ. नम्रता सिंह ने आये सभी छात्रों एवं शिक्षको का उत्साहवर्धन करते हुए दीपावली की शुभकामनाएँ दी। अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने प्रतिभागी सभी छात्रों को शुभ आर्शीवाद देते हुए आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त छात्रगण एवं शिक्षकगण मौजूद रहें।
No comments