Breaking News

दोषारोपण से बचें

 "Stay Optimistic"

जीवन के किसी भी situation में कुछ बातें हमेशा याद रहे कि
Hardship का आना जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है।
ऐसी स्थिति में कभी किसी को दोषी न ठहराएं क्योंकि यह विचार स्वयं को ही नकारात्मक करके आपके थॉट प्रोसेस को दूषित कर सकता है। ऐसे में जिंदगी के साथ ओवरऑल एडजस्टमेन्ट प्रॉब्लम आ सकती है। इसलिए किसी भी विषमताओं की जिम्मेदारी स्वयं लें, और ध्यान रखें situation चाहे जैसी हो उसे परिवर्तित होना ही है, बस स्वयं के अनुसार इच्छित दिशा देना आपका प्रयास होना चाहिए।
And the truth of life is...
Ups and downs are a natural part of life.
Stay away from blaming anything, ready to short out the problems. Rest assured everything has to be changed.
दोषारोपण से बचें यह आपके पूरे थॉट प्रॉसेस को दूषित कर सकता है।
समस्याओं को हल करने की कोशिश करें।
भरोसा रखें! परिस्थितियां बदलती जरूर हैं।
अनंत शुभकामनाएं🙏🌷

No comments