Breaking News

इसी प्रकार सब स्वीकार करते हुए

 जैसे नदी में कुछ भी गिरे परन्तु उसके प्रवाह में कोई परिवर्तन नहीं होता वह अपनी धुन में यह जानते हुए बहती ही जाती है, कि मेरे प्रवाह की निरंतरता ही, गिराये गए असत् को स्वतः स्वच्छ कर देगा, अतः नदी अपने आंनद में बस बहती ही जाती है, यदि इसी प्रकार सब स्वीकार करते हुए बस जीवन में सहज बहते रहे, तो जीवन एक आनंददायी अनुभव बन जाता है।

No comments